परीक्षा से तनाव मुक्ति पर सेमीनार का आयोजन

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में कक्षा छटवीं से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के लिये परीक्षा के तनाव से मुक्ति पर एक सेमिनार जीवन एक संगीत है डर के आगे जीत है, का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार की विशेषता यह थी कि इसे इटारसी के वरिष्ठ हास्य कवि बृजकिशोर पटैल ने लिया। गीतकार रामकिशोर नाविक ने अध्यक्षता की। श्री पटैल ने कविताओं के माध्यम से बच्चों को समझाया कि किस प्रकार वह तनाव मुक्त होकर अपनी परीक्षाओं को दे सकते हैं और अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हंै। श्री पटैल ने बच्चों को पर्यावरण बचाओ, जल बचाओ का संदेश भी अपनी चिर परिचित शैली में दिया। इसके अलावा उन्होंने देश है चमन साथियों कविता के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को गुदगुदाया। अध्यक्षता कर रहे श्री नाविक ने विद्यार्थियों को परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने की बात समझाई। सेमिनार के बाद जब विद्यार्थियों से पूछा गया कि क्या अब उन्हें परीक्षा से डर लगेगा तो उनके जवाब कुछ इस तरह थे कि हमने कभी सोचा नहीं था कि पढ़ाई करने का यह अगल ढंग हो सकता है। स्कूल संचालक मनीता सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को अपने विषय विशेष को समझकर याद करने की स्पेशल टिप्स दी। इस अवसर पर स्कूल संचालक मो. जाफर सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला ने दोनों कवियों को शॉल, श्रीफल भेंट कर अभिवादन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!