पल्स पोलियो अभियान : 123 केन्द्र, 13 सुपरवायजर और 276 कर्मचारी 

Post by: Manju Thakur

दस हजार से अधिक बच्चों को पिलायी पोलियो दवा

इटारसी। इस वर्ष के पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 10403 बच्चों को 123 केन्द्रों पर पोलियो की 2 बूंद दवा पिलाई गई। डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय इटारसी के बाह्य रोगी विभाग में, पल्स पोलियो अभियान का शुभांरभ विधायक प्रतिनिधि एवं नपा में सभापति भरत वर्मा ने किया।
इस अवसर पर रोटेरियन देवकी नंदन अग्रवाल, मेघराज राठी, अधीक्षक डॉ. एके शिवानी डॉ. डॉ.एसडी बड़ोदिया, टीकाकरण अधिकारी एवं प्रभारी पल्स पोलियो डॉ. आरके चौधरी, डॉ. विवेकचरण दुबे, डॉ. सुनील मंत्री, डॉ.स्वाति अग्रवाल, कर्मचारियों तथा बच्चों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति में दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाकर किया। आज ही जन्मे 6  शिशुओं को पोलियो की 2 बूंद दवा पिलाई गई।

इतने कर्मचारी लगे थे
 नगर में पल्स पोलियो कार्यक्रम के संचालन के लिये 13 सुपरवाइजर एवं 276 कर्मचारियों को नियुक्ति किया गया था। डॉ.आरके चौधरी, डॉ. स्वाति अग्रवाल तथा श्रीमती एस नार्टन ने सभी सुपरवाईजरों से केन्द्रों पर भ्रमण कर जानकारी ली। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए, डॉ पीके चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद ने स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग की आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं, रोटरी तथा लायंस क्लब आदि के प्रतिनिधियों के प्रति सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त कर भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की अपील की है। अधीक्षक डॉ. शिवानी ने बताया कि सोमवार 29 एवं 30 जनवरी को अपने-अपने क्षेत्र के शेष दवा पीने से वंचित हुए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने हेतु प्रेरित करें तथा इस अभियान में सहयोग प्रदान कर राष्ट, को पोलियो मुक्त बनाने में सहयोग करें।

यहां इतनी दवा पिलायी
 इटारसी शहर – 6667
 रेल्वे अस्पताल न्यूयार्ड – 902
 आर्डनेंस फैक्ट्री – 684
 सीपीई अस्पताल – 108
 रेल्वे स्टेशन – 1902
 बस स्टैंड – 125
 मोबाइल टीम – 15
error: Content is protected !!