इटारसी। ग्राम सेवा समिति रोहना और निटाया के तत्वावधान में जैविक उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शनी रविवार को सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक पहली लाइन में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई के निवास के पास लगेगी।
समिति के वरिष्ठ सदस्य हेमंत दुबे ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी इस बाजार में विभिन्न सब्जियां, घी, छांछ, अनाज, शहद, गुड़, तिल्ली, गुड़ चिक्की एवं दालें उपलब्ध रहेंगे। इस बाजार में हमारे ही क्षेत्र के जैविक एवं खानपान विशेषज्ञ ग्राम ढाबाकलॉ निवासी प्रतीक शर्मा अपने विशिष्ट उत्पादों के साथ उपस्थित रहेंगे। कई जैविक किसान जो अपनी कृषि कार्य व्यस्तता के कारण नहीं आ पा रहे थे, वे भी अपने उत्पादों को विक्रय हेतु ला रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पहली लाइन में लगेगा जैविक बाजार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com