इटारसी। तेरहवी लाइन स्थित एक छोटी दुकान से घासलेट बेचे जाने की खबर मिलने पर एसडीएम ने आज पुष्टि के लिए पहले कर्मचारी भेजकर दो बार केरोसिन की खरीदी करायी। दुकानदार ने पहले तीन लीटर घासलेट डेढ़ सौ रुपए और फिर दो लीटर सौ रुपए में दिया। सूचना में सच्चाई होने के बाद दोपहर एसडीएम आरएस बघेल ने राजस्व विभाग की टीम के साथ तेरहवी लाइन स्थित एक दुकान में छापा मारने के निर्देश दिए।
निर्देश मिलने के बाद टीम ने खाद्य अधिकारी और नायब तहसीलदार के साथ जाकर छापामारी की। लेकिन दुकान पर मौजूद महिला ने उनको दुकान के बाहर ही रोक दिया। फिर नायब तहसीलदार एनपी शर्मा ने एसडीएम श्री बघेल को सूचना की तो एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। महिला ने कहा कि घर में कोई नहीं है, उसके पति के आने के बाद ही वह किसी को घर में प्रवेश करने देगी। जब उसका पति आया तो टीम ने भीतर जाकर देखा, लेकिन टीम को फिर वहां 7 लीटर केरोसिन और 3 लीटर पेट्रोल मिला। घर में महिला होने से एसडीएम ने प्रभारी तहसीलदार रितु भार्गव, ऋषि मौर्य को भी बुला लिया था।
इनका कहना है…!
हमने पहले अपने कर्मचारी से उक्त दुकान से केरोसिन मंगाया था। सुबह एक बार तीन लीटर और एक बार दो लीटर केरोसिन उक्त दुकान से दिया गया। इसके बाद जब हमने छापामारी की तो दुकान पर 7 लीटर केरोसिन और 3 लीटर पेट्रोल मिला। दुकानदार को नोटिस दे रहे हैं, यह पता करेंगे कि आखिर उसके पास घासलेट कहां से आ रहा है।
आरएस बघेल, एसडीएम