इटारसी। एमजीएम कालेज के पास स्थित काली पान पैलेस पर नई गरीबी लाइन निवासी एक युवक ने मालवीयगंज के एक युवक को पहले तो बेल्ट से पीटा फिर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमजीएम कालेज के सामने नई गरीबी लाइन के विक्की नामक युवक ने मालवीगंज के अजय पिता कमल संतोरे 16 वर्ष के साथ बेल्ट से मारपीट की, गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
अवैध शराब जब्त
पुलिस ने कुम्हार मोहल्ला से एक महिला के पास से पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अनिता पति लक्ष्मीनारायण कुचबंदिया 40 वर्ष के पास से कच्ची शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत पांच सौ रुपए बतायी जा रही है। महिला के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट (1) का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसी तरह डोलरिया थाना अंतर्गत पुलिस ने ग्राम सेमरीखुर्द में आम का बगीचा से मोनू पिता हरिशंकर बाथरी 28 वर्ष को 14 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब की कीमत 700 रुपए बतायी जा रही है।
सट्टा लिखते पकड़ा
पुलिस ने न्यास कालोनी निवासी एक युवक को यहां सट्टा लिखते गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार न्यास कालोनी में लोकेश पिता माधव मालवीय 32 वर्ष निवासी नेहरुगंज सट्टा लिख रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उससे सट्टा सामग्री और 450 रुपए जब्त किए. उसके खिलाफ 4 क सट्टा अधिनियम की कार्रवाई की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पहले बेल्ट से पीटा, फिर दी जान से मारने की धमकी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com