इटारसी। महादेव सुंदरम जन कल्याण शिक्षण समिति, मुस्कान डे-केयर मेहरगांव द्वारा पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा मंगलवार 14 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि इसमें संस्था में रह रहे बुजुर्गों को धार्मिक
यात्रा करायी जाती है। इस वर्ष बुजुर्गों को शिरडी, शनि शिंगणापुर ले जाया जाएगा। संस्था प्रभारी नितिन वर्मा, शालिनी यादव एवं स्टाफ ने बुजुर्गों की सफल यात्रा की कामना की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पांच दिनी धार्मिक यात्रा कल से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com