पांच मार्च को होगा प्रांतीय सम्‍मेलन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पत्रकार कल्याण परिषद की प्रांतीय कार्य समिति का एक दिवसीय सम्‍मेलन  5 मार्च रविवार को इटारसी में होगा। सोनासांवरी नाका स्थित वर्धमान कालेज सभाकक्ष में आयोजित सम्‍मेलन  प्रात: 10 बजे से शुरू होगा। आयोजन की
तैयारी को लेकर आज पत्रकार भवन में पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।
पत्रकार कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज की अध्यक्षता एवं प्रदेश सचिव अनिल चौधरी की उपस्थित में आयोजित बैठक में जिले के पांच नगरों के नगराध्यक्षों की घोषणा की गई। जिसमें इटारसी नगराध्यक्ष पद पर
मो.अथर खान को सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही होशंगाबाद नगराध्यक्ष पद पर पंकज शुक्ला, पिपरिया नगराध्यक्ष पद पर मनीष शर्मा, सोहागपुर नगराध्यक्ष पद पर सतीश चौरसिया और पचमढ़ी नगराध्यक्ष पद पर संदीप साहू को
नियुक्त किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने बताया कि जल्द ही जिले की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। साथ ही सभी नगराध्यक्षों को भी जल्द कार्यकारिणी बनाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय समेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती
त्रिपाठी, राष्ट्रीय संयोजक नईम खान, राष्ट्रीय सलाहकार देवेन्द्र पांडे, संगठन सचिव मेहमूद अली चिश्ती सहित प्रदेश भर के पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सोनी, अनिल मिहानी, सुनील दुबे, राजेंद्र मालवीय, ज्योति सिंह ठाकुर, जयकिशोर चौधरी, अजय दुबे, बीएल श्रीवास्तव, अखिलेश पाराशर, ओमप्रकाश पटैल, मुकेशचंद्र मैना, मनोज तिवारी, संजय यादव,
दिलीप शर्मा, धर्मेंद्र रणसूरमा, इंदर सिंह अहिरवार, संदीप तिवारी, शैलेन्द्र पाली, तरूण पटेल सहित परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!