इटारसी। एक पति ने अपनी पत्नी से मायके से पांच लाख रुपए नगद लाने का कहकर उसे मायके भेज दिया। ससुराल वालों का कहना है कि पांच लाख रुपए साथ लेकर ही आना। दहेज के लिए उसे शादी के बाद से ही परेशान कर रहे थे जबकि शादी में उसके मायके वालों ने नगद रकम सहित सोने-चांदी के जेबरात भी दिये थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे हास्पिटल के पास आरबीआई-2 540 एच में रहने वाली निखत खाने ने अपने पति फिरोज खान 29 वर्ष, सास अकीला खान और श्वसुर बहादुर खान पर शारीरिक प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे मायके से पांच लाख रुपए लेकर आने का कहकर घर से निकाल दिया।
निखत खान ने बताया कि उसकी शादी फिरोज खान के साथ 21 मई 2015 को ग्रीन पार्क इटारसी से हुई थी। परिवार ने ढाई लाख नगद, जेवर सहित अन्य सामग्री दी थी। हाल ही में ससुराल पक्ष ने 19 नवंबर को पैसों की मांग की और गालियां दी। मारपीट के बाद पांच लाख रुपए लेकर आने का कहकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 498 ए, 294, 323, 5्र6, 34, 3/4 दहेज एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पांच लाख लेकर ही आना, पत्नी को भेजा मायके
For Feedback - info[@]narmadanchal.com