इटारसी। सिटी पुलिस ने पांच साल से फरार तीन वारंटियों को बाबई से गिरफ्तार किया है। इन पर पशु क्रूरता अधिनियम और मप्र गौ वध अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज तीनों वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इटारसी के स्थायी वारंटी बाबई में हैं। सूचना पर थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान, उपनिरीक्षक अंजना भलावी, सहायक उप निरीक्षक बीएम त्रिपाठी, आरक्षक गुलशेर एवं अन्य ने बाबई पहुंचकर विगत पांच वर्ष से फरार स्थायी वारंटी रसीद खान पिता वसीर खान निवासी बाबई, तेजराम पिता हरिराम निवासी समोन थाना बाबई, साबिर खान पिता फद्दा खान निवासी बाबई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पांच साल से फरार वारंटी गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com