इटारसी। सोमवार को दोपहर में इटारसी (Itarsi) और सनखेड़ा (Sankheda ) के बीच एक सड़क हादसे (Accident ) में भाई-बहन घायल हो गये। उनको उपचार के लिए नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद (Narmada Apna Hospital Hoshangabad ) में भर्ती कराया गया है, जहां लड़की की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दुर्घटना में युवक के पैर में फ्रैक्चर है और लड़की वेंटीलेटर (ventilator) पर है।
मिली जानकारी के अनुसार बिछुआ निवासी युवती राखी पांडे और उसका भाई गोपाल पांडेय बाइक (Bike) से किसी काम से इटारसी आ रहे थे कि सनखेड़ा के पास एक पिकअप (pickup) क्रमांक एमपी 05, जी-8290 ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बिछुआ निवासी राखी उर्फ पाखी पांडेय पिता विनोद पांडेय 23 वर्ष और गोपाल पिता विनोद पांडेय 18 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गये। दोनों घायल भाई-बहन का उपचार नर्मदा अपना अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के मनोज सारन ने बताया कि युवती वेंटीलेटर पर है।
पिकअप (pickup) ने मारी टक्कर, भाई-बहन घायल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
