बनखेड़ी। समय परिस्थितियां देख कर नही आती, एक पल बाद क्या होना है यह कोई नहीं जान पाता। आज दोपहर लगभग 3:00 बजे बनखेड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिछेड़ा में गुर्जर परिवार में शादी में खुशियों का माहौल था, परंतु अचानक ही शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। गुर्जर परिवार के तुलाराम गुर्जर उम्र लगभग 70 वर्ष के छोटे बालक की शादी थी, जिसमें आज भोजन चल रहे थे और कल बारात जानी थी। अचानक तुलाराम गुर्जर को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजन ओर ग्रामवासी इस खबर से स्तब्ध है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पिता को आया अटैक, खुशियाँ बदली मातम में
For Feedback - info[@]narmadanchal.com