इटारसी। इकबाल नगर में रहने वाला एक किशोर खेड़ा स्थित एक सोयाबीन प्लांट में बतौर ड्रायवर अपने पिता को टिफिन देकर लौट रहा था कि घर के नजदीक ही एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना दोपहर करीब सवा बारह बजे की बतायी जा रही है। किशोर को दुर्घटना के बाद अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इकबाल नगर में रहने वाला रवि श्रीवास्तव अपने पिता संतोष श्रीवास्तव को टिफिन देने खेड़ा स्थित एक सोयाबीन प्लांट गया था। जब वह लौट रहा था तो अपने ही घर के निकट संत रामदास पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। रवि को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।