इटारसी। विगत 12 दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक होशंगाबाद और इटारसी की शाखाओं में महिला कर्मचारियों का पर्स उड़ाने वाला युवक भोपाल में पकड़ा गया है। उसने भोपाल में अब तक आधा दर्जन से अधिक ऐसी ही वारदात कबूल की हैं। भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहां पूछताछ पूरी होने के बाद इटारसी और होशंगाबाद पुलिस उससे पूछताछ के लिए यहां लेकर आएगी। आज इटारसी पुलिस भोपाल गई थी, लेकिन वहां कार्रवाई होने के कारण उसे नहीं लाया जा सका है।
जिले में पंजाब नेशनल बैंक की दो शाखाओं में महिला कर्मचारी को टारगेट करके उनका पर्स चुराने वाला आरोपी संदीप पिता हरिदास वलवानी 28 वर्ष भोपाल का रहने वाला है। उसने भोपाल में भी कई वारदात की हैं, अब तक करीब आधा दर्जन वारदात भोपाल में कबूल कर चुका है। होशंगाबाद पंजाब नेशनल बैंक और इटारसी ब्रांच में चोरी में भी उसी का हाथ है।