इटारसी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षक सम्मान समारोह अंजुमन सभाकक्ष में किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई थे, अध्यक्षता पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने की। विशेष अतिथि जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पाली भाटिया, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज थे।
कार्यक्रम में प्रायवेट एवं शासकीय स्कूलों से चयनित 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया। मुख्य अतिथि विजय दुबे काकूभाई ने कहा कि में प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन से पिछले कई वर्षों से जुड़ा हूं, आपकी समस्याओं से भी अवगत हूं, लेकिन यह भी सच है कि प्रायवेट स्कूलों ने ही शिक्षा का स्तर बदला है। हमारे लिए गौरव की बात है कि हर्षिता तोमर, आराध्या तिवारी, सुश्री रैकवार ने खेलों में जिले का नाम विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया है।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि प्रायवेट स्कूलों की अपनी समस्याएं भी हैं, दरअसल जनप्रतिनिधियों पर ब्यूरोक्रेसी हावी है। शिक्षा विभाग के बड़े स्तर के अधिकारी नहीं चाहते कि व्यवस्थाएं ठीक चले। इस व्यवस्था से लडऩे के लिए आपका ही संगठन मजबूत है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पाली भाटिया ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों की बुनियाद रखता है। शिक्षा देने का काम से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व समारोह सूत्रधार शिव भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश में सभी के लिए एक ही कानून है, लेकिन कानून के पालन में पक्षपात होता है। स्कूलों की फीस बढ़ाने मापदंड तय हंै, लेकिन शिक्षा मंडल परीक्षा फीस 525 रूपए से बढ़ाकर 925 रूपए कर देता है। संबद्धता शुल्क में अंधाधुंध बढ़ोतरी की गई है। बतौर पेनाल्टी 25 से 50 हजार रूपए का जुर्माने का प्रावधान है। ट्रेन दुर्घटना होती है तो मंत्री या रेलव चेयरमेन पर प्रकरण दर्ज नहीं होता, लेकिन स्कूल बस की दुर्घटना होने पर संचालक पर प्रकरण दर्ज किया जाता है। पालकों या बच्चों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो जाती है, लेकिन संचालक किसी पालक की शिकायत करे तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। बिजली विभाग भी स्कूलों से कामर्शियल दर पर भुगतान लेता है। इन व्यवस्थाओं में सुधार होना चाहिए। नगराध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि अनेक अड़चनों और कानूनी व्यवधानों के बीच आज स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष रूबीन खान, भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी सहित बड़ी संख्या स्कूल संचालक, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
दी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति
समारोह की शुरुआत में बाहर से आए कलाकारों ने सज्जन लोहिया के साथ बांसुरी व आर्गन पेड पर संगीत की प्रस्तुति दी गई तो दिल्ली से अनु गुप्ता ने कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। संचालन आलोक गिरोटिया एवं आभार प्रदर्शन संदीप तिवारी ने किया।
इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर मोनिका राजपूत, रिचा स्वामी, स्नेहा कौरव, शशि महेंद्र ठाकुर, ऊषा राजपूत, सुचित्रा शर्मा, लक्ष्मी उपाध्याय, लक्ष्मी पांडे, सोना रैकवार, आशा पटेल, अतुल महोबिया, सोना राय, शहनाज नजमी, निधि चौरे, आशा राठौर, नेहा यादव, उर्मिला कलोसिया, लक्ष्मीनारायण यादव, सेवा निवृत्त प्राध्यापक एनपी चिमानिया, ज्योति राजपूत, भावना चौरे, ज्योतिबाला बिल्लौरे, उषा गोस्वामी, शहना•ा तड़वी, संजय मनवारे, मुकेश चंद्र मैना को विशेष सेवा सम्मान किया।