इटारसी। पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना की सख्ती के बाद सिटी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। पुलिस ने शहर के चार अलग-अलग इलाकों में चाकू दिखाकर लोगों को डरा धमका रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनको पैदल ही मेडिकल कराने अस्पताल ले गए।
टीआई विक्रम रजक ने बताया कि सोनासांवरी नाका निवासी तरुण उर्फ मोनू पिता धनराज उम्र 25 वर्ष, दुर्गेश पिता जीवन लाल उम्र 28 वर्ष को सोनासांवरी नाका क्षेत्र में शराब पीकर उपद्रवह कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने उनको जाकर मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपियों के पास से चाकू मिला है। इधर न्यास कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला रोहित जोशी उम्र 22 वर्ष और हेमराज रामलाल केवट उम्र 35 वर्ष को पत्ता गोदाम मालवीय गंज इलाके में चाकू लेकर घूमते पकड़ा गया है। चारों आरोपियों के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पुलिस एक्शन मोड : चार बदमाशों का निकाला जुलूस
For Feedback - info[@]narmadanchal.com