इटारसी। पुतला दहन को लेकर हुए भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद के बाद दोनों पक्षों पर एफआईआर के बाद अब मामला प्रदेश के राज्यपाल के समक्ष भी पहुंच गया है। भाजपा विधायक के नेतृत्व में पार्टी सदस्यों ने पचमढ़ी में आए राज्यपाल लालजी टंडन के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना में 621 हितग्राहियों को अपात्र करने का मामला उठाकर हस्तक्षेप की मांग की।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री आवास बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक पर योजना के हितग्राहियों के पक्ष में धरना दिया था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी पुतला दहन करने पहुंचे थे तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। बाद में पुलिस प्रशासन ने भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की थी। भाजपा का कहना है कि पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठी एफआईआर दर्ज की है। इस विषय को लेकर भी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के नेतृत्व में राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पुलिस की कार्रवाई : राज्यपाल से मिली भाजपायी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com