इटारसी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शासकीय प्राथमिक शाला नयायार्ड की कक्षा चौथी की एक छात्रा को बेंत से बेरहमी से मारपीट करने पर निलंबन आदेश जारी होने के बाद देर रात पुलिस ने भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। शिक्षक के खिलाफ भादवि 323 किशोर न्याय. अधिनियम 2015 की धारा 75/82 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीमती डाली पति ज्ञान सिंह राजपूत 30 वर्ष निवासी बकरी मोहल्ला नयायार्ड की शिकायत पर शासकीय प्राथमिक शाला नयायार्उ के शिक्षक रतनलाल उईके के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
गौरतलब है कि उपपनगर नयायार्ड के शासकीय स्कूल में चौथी की छात्रा रश्मि को शिक्षक रतनलाल उईके ने केवल पाठ नहीं पढ़ पाने के कारण बेरहमी से पीटा था। बच्ची अपनी मां के साथ शिक्षक की शिकायत लेकर शाम को पुलिस थाने पहुंची थी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराने के बाद आवेदन लेकर मामला जांच में लिया था, गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया था तो देर रात लगभग साढ़े 9 बजे पुलिस ने भी शिक्षक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पुलिस ने भी किया बच्ची से मारपीट करने वाले शिक्षक पर मामला दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com