इटारसी। नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यपालन अधिकारी को एक पत्र देकर इटारसी (म.प्र) नगरपालिका द्वारा एएचपी घटक के आवासों का मूल्य बढ़ा कर पात्र हितग्राहियों को योजना लाभ से वंचित रखे जाने की शिकायत की है।
श्री गौर ने अपने पत्र में कहा है कि इटारसी नगरपालिका द्वारा वर्ष 2017 में आवेदन आमंत्रित एवं 10,000 रुपए जमा कराकर एलआईजी आवासों हेतु पंजीयन कराया गया था। आवेदन के समय इन आवासों का मूल्य 9.40 लाख रु दर्शाया गया था, जो योजना के नियमों अनुसार उचित था। वर्तमान में बिना कोई कारण बताए ऐसे आवासों का मूल्य बढ़ाते हुए 15.50 लाख रु कर दिया है तथा ऐसे मूल्य की 10 प्रतिशत अर्थात 1.50 लाख रुपए तत्काल जमा करने अन्यथा योजना से बाहर कर दिया जाना बताया जा रहा है।
निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के हितग्राही हेतु इतने पैसे की व्यवस्था करना तथा इतना महंगा आवास ले पाना असंभव है, साथ ही ऐसा निर्णय प्रधानमंत्री के लक्ष्य एवं योजनाओं के भी विपरीत है। आश्चर्यजनक रूप से निकाय पूर्व में ही इन आवासों के भूतल पर दुकानें बना एवं बेचकर लाभ अर्जित कर चुका है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में व्यवसायिक प्रयोजन का प्रावधान ही नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया है कि प्रकरण की विस्तृत जानकारी ले जनहित में उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।