समय रहते काबू पाया, रेलवे स्टेशन के सामने है पंप
इटारसी। रेलवे स्टेशन के सामने भारत पेट्रोलियम के पंट्रोल पंप के उपकरण रूम में आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें दिखने से पंट्रोल पंप में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
इस दौरान पंप के कर्मचारियों ने पंप में रखे अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर नगर पालिका की फायर बिग्रेड और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं पंट्रोल पंप के मैनेजर आग की बात से इंकार कर रहे हं, जबकि उस दौरान वहां मौजूद सैंकड़ों लोगों ने उपकरण रूप से धुंआ निकलते देखा और इस घटना को मीडिया ने अपने कैमरे में भी कैद किया है। घटना के दौरान पंट्रोल पंप में पेट्रोल खाली करने आये टैंकर को भी परिसर से बाहर किया गया। आग पर काबू होने के बाद पंप को कुछ देर के लिये बंद भी कर दिया गया था। गौरतलब है कि अगर आग भड़क जाती तो बड़ा हादसा हो जाता, क्योंकि पंप के ठीक सामने रेलवे स्टेशन, व्यावसायिक गुमटियां, साइड से ही रैन बसेरा, पीछे और साइड में खानपान होटलें और ठहरने की होटलें भी हैं। इस स्थान पर चौबीस घंटे हजारों लोग मौजूद रहते हैं। रेलवे स्टेशन के सामने बड़ी संख्या में दुकानें, रेस्टारेंट और आम लोगों का आना जाना दिनभर लगा रहता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पेट्रोल पंप के उपकरण रूम में आग
For Feedback - info[@]narmadanchal.com