इटारसी। सिटी पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए छह हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों को एसआर पेट्रोल पंप के आगे तरोंदा रोड स्थित खाली खेत में बनी टपरी के अंदर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बदमाश शुभम पारोची, सोनू प्रजापति, रोशन केवट, विजय खरे, सुंदर बिल्लौरे, राहुल पासवान हथियारों से लैस होकर पेट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बना रहे थे। बदमाशों के पास से तीन तलवार, एक गुप्ती, एक लोहे का पाइप और करीब ढाई हजार रुपए नगद जब्त किये हैं।
पुलिस अधीक्षक एमएल छारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में इटारसी पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास में जेल जा चुके हैं। उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर न्यायालय पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आरएस चौहान की टीम उपनिरीक्षक विवेक यादव, पाटीदार, प्रधान आरक्षक प्रदीप, आरक्षक शुभम, प्रदीप, राजेश, प्रमोद, राजेश, अविनाश की सराहनीय भूमिका रही।
पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते छह गिरफ्तर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
