इटारसी। पुरानी इटारसी में पेयजल की समस्या सहित अन्य समस्याओं का निदान कराने कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन एसडीओ राजस्व को सौंपा। ज्ञापन में भाजपा शासन में पुरानी इटारसी की करीब 35-40 हजार जनता के साथ छलावा करने एवं भीषण जल संकट में धकेलने जैसे आरोप लगाकर पुरानी इटारसी में पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने का निवेदन किया। पुरानी इटारसी में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने सहित ड्रेनेज सिस्टम सुधारने एवं नेशनल हाईवे 69 पर शनि मंदिर एवं आजाद पंजा चौराह के पास डिवाइडर बनाने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष भाई रमेश बामने, अर्जुन सिंह ठाकुर, पंकज राठौर, अवध पांडेय, धर्मेन्द्र मालवीय, नरेश चौहान, नारायण सिंह, अरविंद चन्द्रवंशी, अजय मिश्रा, इरशाद अहमद सिद्धीकी, अनूप गाचले, माधुरी चौरे, रश्मि चौहान, अजय अहिरवार, आकाश कुसराम सहित कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष शरद वामने, राजेन्द्र सिंह तोमर, श्रम कामगार जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, संजय वर्मा आईटी सेल नगर अध्यक्ष, उत्कर्ष दुबे, आईटी सेल जिला महासचिव राहुल दुबे, रामशंकर सोनकर झुग्गी झोपड़ी नगर अध्यक्ष, अजय बत्रा जितेन्द्र उपरीत, अधिवक्ता संतोष गुरयानी, पारस जैन, पंकज पटैल, सतीश चौहान, अजय राजपूत, मनीष चौधरी, कृष्णकांत राजपूत, गोलू खान, फारुख खान, कन्हैया लाल वामने आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पेयजल समस्या पर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com