नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर पर चोरों ने धावा बोलकर करीब सवा लाख रुपए के कीमती उपकरण चुरा लिए हैं। चोरों ने यहां से कम्प्यूटर, प्रिंटर और बैटरी चुरा ले गये हैं। घटना 3 अप्रैल की रात साढ़े बारह बजे से दोपहर 2 के बीच की बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार प्रधान डाकघर पीपल चौक कोठी बाजार में हुई इस घटना की सूचना रामाशीष सिंह पिता रामछाया सिंह 55 वर्ष ने पुलिस को दी है। मामले में दो अज्ञात आरोपी बताये जा रहे हैं।
चोरों ने रात में सेंधमारी करके दो कम्प्यूटर, एक मॉनीटर, एक लेजर प्रिंटर एवं तीन बैटरी सहित 1 लाख 20 हजार रुपए का माल उड़ा लिया है।