इटारसी। बीती रात पोस्ट आफिस के पास स्थित बाजार क्षेत्र से एक दुकानदार की सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी चोरी चली गई है। शहर के बाजार क्षेत्र में अज्ञात सक्रिय हैं जो कि आए दिन बाजार वाले क्षेत्र से ही वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
बताया जा रहा है कि शहर के बाजार क्षेत्र में स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने वाले मार्केट से शनिवार की रात करीब 9 बजे व्यापारी मनोहर देवानी के द्वारा गुडिय़ा ड्रेसेस के सामने प्रतिदिन की ही तरह सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी क्रमांक 8332 को खड़ी कर श्री देवानी अपनी दुकान पर चले गए थे।
जब रात्रि 9 बजे के आसपास अपनी दुकान बंद करके गाड़ी उठाने पहुंचे तो मौके से गाड़ी गायब थी। शिकायत उनके द्वारा सिटी थाने पहुंचकर करवाई गई है।