इटारसी। विश्व हिन्दू परिषद नर्मदापुर के जिला अध्यक्ष डॉ. सुभाष दुबे के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक एमएल छारी से भेंट कर बजरंग दल जिला संयोजक नितिन मेषकर के विरोध थाना कोतवाली होशंगाबाद में दर्ज अपराध की गुणदोष के आधार पर जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल में प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी, विभाग मंत्री हरिशंकर मीणा, बजरंग दल विभाग सह संयोजक श्रीकांत पटैल, पिपरिया जिला कार्याध्यक्ष पुष्पेन्द भार्गव, जिला कोषाध्यक्ष राना रंजीत सिंह शामिल रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रकरण की जांच के लिये विहिप ने सौंपा ज्ञापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com