इटारसी। पुरानी इटारसी के प्यासा नगर की एक महिला द्वारा प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने महिला की सास, पति के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामले में 1 जून को शिकायत की गई थी, जांच उपरांत पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका रोशनी पति नरेन्द्र राजपूत ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला की सास यशोदाबाई राजपूत और पति नरेन्द्र सिंह राजपूत पर धारा 498-ए, 306, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रताडऩा का मामला दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com