प्रथम स्थान पर ही इटारसी की राजभाषा प्रदर्शनी

Post by: Manju Thakur

 मध्य क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित
इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री में आज शनिवार को मध्य क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता अपर महानिर्देशक व सदस्य कार्मिक आयुध निर्माणी बोर्ड कोलकाता डीके श्रीवास्तव ने की। सम्मेलन में श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन के लिए राजभाषा प्रदर्शनी हेतु प्रथम स्थान की शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से आयुध निर्माणी इटारसी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मध्यक्षेत्र की आयुध निर्माणी इटारसी, खमरिया जबलपुर, वाहन निर्माणी जबलपुर, तोप गाड़ी निर्माणी जबलपुर, आयुध निर्माणी कटनी, आयुध निर्माणी शिक्षण संस्थान खमरिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, राजभाषा अधिकारी, राजभाषा स्टाफ एवं बोर्ड से समीक्षा दल के तौर पर महानिदेशक, सहायक निदेशक व स्टाफ शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान राजभाषा हिन्दी संबंधी नवीन आयामों, प्रयासों की जानकारी, कामकाज की समीक्षा व इस संबंध में प्रतिभागी इकाईयों द्वारा पावर पाइंट प्रस्तुति, प्रदर्शनी, गृह पत्रिकाओं को शामिल किया गया था। प्रदर्शन के आधार पर मुख्य अतिथि ने इनको सम्मानित किया।

error: Content is protected !!