होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के गौरवशाली एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। वार्ता में होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने सफलतम एक वर्ष के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हंै। श्री शर्मा ने कहा कि धारा 370 के कलंक से कश्मीर को मुक्ति दिलायी है।
जम्मू-कश्मीर में विभाजन और आतंकवाद की मानसिकता को प्रश्रय देने वाली अनुच्छेद-370 और 35 ए के खिलाफ हमारा विचार परिवार लगातार संघर्ष कर रहा था। हम रोज ध्येय मंत्र की तरह नारा लगाते थे कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे। नेपोलियन की तरह मोदी जी की डिक्शनरी में भी असंभव शब्द नहीं है। राम मंदिर निर्णय, सर्जिकल स्ट्राइक, मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक के शोषण से मुक्ति दिलाकर समाज में सम्मान दिलाने का कार्य श्री मोदी ने किया है।
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के समय से ही राम मंदिर निर्माण का मुख्य मुद्दा हमारे एजेंडे में रहा है। अब भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं नागरिकता संशोधन कानून बनाकर पडोसी देशों में प्रताडि़त अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा प्रदान की है। कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व का लोहा पूरी दुनिया ने माना है। कोरोना संकट में सही समय पर देश में लाकडाउन लगाकर देश को होने वाली भारी क्षति से बचाया है। दुनिया की तुलना में भारत में कोरोना की चाल बहुत धीमी है। हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई को जीतेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, शंभू सोनकिया, पीयूष शर्मा, सुनील कुमार राठौर, मनोहर बडानी, विवेक गौर, लोकेश तिवारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व का लोहा दुनिया ने माना : डॉ. शर्मा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
