एडमिन का फर्ज कि माफी मांगे और उस सदस्य को ग्रुप से बाहर करे
इटारसी। देश में विषम वातावरण के बीच प्रशासन और पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है, किसी भी प्रकार की धार्मिक, जातिगत या ऐसी टिप्पणी जिससे समाज में वैमनस्य की भावना पैदा हो, ऐसी पोस्ट करने वाले को जेल जाना पड़ सकता है। 2 अप्रैल को भिंड में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। शांति का माहौल बना रहे, इसके लिए आज पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की जिसमें सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन, पत्रकार, विभिन्न धर्मों और समाज संगठन के लोग शामिल हुए थे।
बैठक में एसडीओपी अनिल शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया में चलने वाले आपत्तिजनक पोस्ट पर नजरें हैं। सोशल मीडिया पर धारा 144 लागू है, एडमिन के साथ ही पोस्ट करने वाले सदस्य पर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई ऐसी पोस्ट करता है तो एडमिन का फर्ज है कि वह माफी मांगे और उस सदस्य को ग्रुप से बाहर करे। हमारा सेल सोशल मीडिया पर नजरें रख रहा है, धारा 188 के साथ ही आईटी एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। आंदोलन, रैली, धरना-प्रदर्शन बिना एसडीएम से अनुमति लिए न करें। इसमें समय, स्थान, रास्ता, पदाधिकारियों के नाम देना अनिवार्य होगा। यह आश्वस्त करना होगा कि इसमें कोई हिंसा या अनुचित बातें नहीं की जाएंगी। यदि कोई शांति भंग करते हुए दिखता है तो तुरंत पुलिस को खबर करें, बाद में दी गई खबर को मान्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही पुराने हिस्ट्रीशीटर्स को गिरफ्तार करेगी। पुलिस व्यवस्था सख्त रहेगी, बाहर से बल आया है जो 20 अप्रैल तक शहर में रहेगा, उन्होंने कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें।
एसडीएम आरएस बघेल ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिक सहयोग करें, अशांति की आशंका पर पुलिस और प्रशासन को सूचित करें, सोशल मीडिया पर अनुचित पोस्ट से परहेज करें।
आईपीएस और पथरोटा थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर धारा 144 एक नया अनुभव है, यह अच्छा निर्णय है, इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
टीआई विक्रम रजक ने कहा कि यह सामन्जस्य बनाकर चलने वाला दौर है, आपसी भाईचारा और सामन्जस्य से हम हर मुसीबत पर विजय पा लेंगे।
तहसीलदार रितु भार्गव, ऋषि मौर्य, नायब तहसीलदार एनपी शर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, पूर्व भाजपा अध्यक्ष दीपक अठौत्रा, कुलभूषण मिश्रा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जसपाल सिंघ भाटिया, पं. प्रभात शर्मा और बजरंग दल के गजानन तिवारी ने भी संबोधित किया।