वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा 02 से 08 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर प्राध्यापक एवं छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण की गई एवं वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं ने निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता मेें भाग लिया।
इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियंका मेढ़े, द्वितीय कविता चौहान, तृतीय साक्षी यादव एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम हर्षिता शर्मा, द्वितीय कविता चौहान, तृतीय स्थान पर रीना जाटव रही, जिन्हें प्राचार्य ने प्रमाण पत्र दिए। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने कहा की वन्य प्राणी पर्यावरण का एक अभिन्न अंग है, हमें प्रत्येक समुदायों व परिवारों को प्रकृति से जोडऩा चाहिये, जिससे मानव के अंदर वन्य जीव संरक्षण की भावना उत्पन्न हो सके। हरप्रीत रंधावा ने बताया कि हमें प्रत्येक वन्यप्राणी, पशु-पक्षियों और पेड़ पौधों को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए। प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ. संजय आर्य ने कहा कि प्रत्येक मानव को वन्य जीवों की रक्षा करना अपने एक कर्तव्य के रूप में अपने जीवन में उतारना है, तभी महत्वपूर्ण विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.वीके राणा, डॉ. आरएस मेहरा, मीनाक्षी कोरी, हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।