इटारसी। सिटी पुलिस ने हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी सहित अनेक धाराओं में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनको गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह 6 मार्च को एक आरोपी सागर पिता महेन्द्र तिवारी 25 वर्ष को गिरफ्तार किया जा चुका था। लेकिन, बसंत और शोबित राजवंशी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। इनकी लगातार तलाश की जा रही थी। एसपी द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश पर एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, टीआई दिनेश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियो को इटारसी से ही गिरफ्तार किया है। बसंत इटारसी थाने का सूचीबद्ध बदमाश है जिस पर मारपीट, अड़ीबाजी, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट सहित करीब 32 अपराध पंजीबद्ध हैं।