इटारसी। शहर के सब्जी बाजार के साथ ही करीब 55 लाख रुपए से बनने वाले फल बाजार के लिए आज नगर पालिका ने ले आउट डाल दिया है। नगर पालिका के सब इंजीनियर एसके बोहरे ने बताया कि अग्रवाल भवन के पूर्वी तरफ सब्जी मंडी के जो पुराने शेड थे वहां फल बाजार के लिए 25 लाख रुपए की लागत से 64 चबूतरे बनाया जाएंगे. इसके लिए आज ले आउट डाला गया है। इसी तरह इस चबूतरों पर 25 लाख रुपए की लागत से डोम बनाए जाएंगे. फल बाजार में चार लाख रुपए की लागत से आंतरिक मार्ग बनाया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

फल बाजार के लिए ले आउट डाला
For Feedback - info[@]narmadanchal.com