होशंगाबाद। फल सब्जी के थोक व्यापार व्यवसाय के लिए लायसेंस बनवाना जरूरी है तदाशय की अधिसूचना 13 जनवरी 2020 के राजपत्र में प्रकाशित है। सचिव कृषि उपज मंडी समिति इटारसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इटारसी में मनोज कुमार जग्यासी द्वारा फल सब्जी के थोक व्यापार व्यवसाय के लिए लायसेंस सर्वप्रथम बनवाने पर गत दिन उनका कृषि उपज मंडी समिति इटारसी में भारसाधक अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरेन्द्र नारायण राजस्व व सचिव कृषि उपज मंडी द्वारा साल श्रीफल देकर माला पहनाते हुए उन्हें अनुज्ञप्ति का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
फल-सब्जी के थोक व्यापार : इटारसी में पहला लायसेंस बनवाया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com