इटारसी। चामुंडा चौराहा (Chamunda Chourah) निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी (Hanging) लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मिली जानकारी के अनुसार चामुंडा चौराहा के पास रहने वाले रवि पिता राकेश नामदेव (Ravi Namdev), उम्र 26 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने सुबह साढ़े सात बजे अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया था। लेकिन जब 9 बजे तक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई। परंतु दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजे को तोड़ दिया। दरवाजा खुलते ही कमरे के भीतर देखा तो युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका था। पुलिस ने घटना स्थल पर मौका मुआयना कर शव का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल में कराया। उसके पास से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला, इसलिए आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।