इटारसी। हमेशा से चर्चित रहने वाली रेलवे स्टेशन की लिफ्ट आज फिर बंद हो गई थी। लिफ्ट बंद होने से इसके भीतर छह लोग करीब 15 मिनट फंसे रहे. जिस दौरान यह वाकया हुआ, उस वक्त लिफ्ट आपरेटर मौके पर मौजूद नहीं था।
लिफ्ट बंद होने की जानकारी मिलने पर समीप ही टैक्सी स्टैंड पर खड़े वाहन चालक सलमान, अल्केश और जॉनी ने प्रयास किया और लिफ्ट आपरेटर को बुलाया. चाबी लेकर लिफ्ट को किसी तरह नीचे लाए फिर सभी छह यात्रियों को बाहर निकाला। लिफ्ट में तीन महिला और तीन पुरुष यात्री थे।