इटारसी। अटल उद्यान के पास से नूडल्स बेचने वालों को शिकायत के बाद हटा दिया गया था। कुछ दिन बाद नगर पालिका ने रेस्ट हाउस के साइड में इनको पार्किंग स्थल पर दुकान लगाने की अनुमति दी है, बावजूद इसके कई नूडल्स विक्रेता हठधर्मी बताकर वापस अटल पार्क के पास दुकानें लगाने लगे थे। इनके यहां वापस लौटने की शिकायत आखिरकार आसपास के व्यापारियों और पार्क में भ्रमण करने आने वालों ने पुन: नगर पालिका में की तो आज शाम को नगर पालिका का अमला पहुंचा और पार्क के आसपास नूडल्स की दुकान लगा रहे लोगों को यहां से हटाया।
उल्लेखनीय है कि मुख्य मार्ग पर दुकान लगाने वाले नूडल्स विक्रेताओं की शिकायत पार्क घूमने आने वालों के साथ ही आसपास के व्यापारियों और कुछ चिकित्सकों ने भी की थी। इसके बाद नगर पालिका ने इनको अटल पार्क के पास से हटा दिया था। कलेक्टर के भी निर्देश हैं कि पार्क के आसपास इस तरह की दुकानें नहीं लगायी जाएं। इसके बाद नपा ने इनको हटाकर विश्राम गृह के पास भेज दिया था लेकिन कुछ नूडल्स वाले हठधर्मिता बताकर वापस पार्क के पास दुकानें लगाने लगे थे जिन्हें आज नपा के अमले ने सख्ती से हटा दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

फिर हटाया नूडल्स वालों को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com