इटारसी।पुलिस ने बंगाली कालोनी में जुआ खेलते तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगद रुपए और ताश की गड्डी जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगाली कालोनी में मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर गोरे विश्वास, गोपाल पाल और सपना सरकार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश की गड्डी और 840 रुपए जब्त किये हैं।
बंगाली कालोनी में जुआ खेलते 3 गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
