इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल में सरस्वती पूजन एवं वसन्त पंचमी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजन संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर, स्टाफ एवं बच्चों द्वारा की गयी। इस अवसर पर टीचर्स द्वारा बच्चों को देवी सरस्वती एवं बसंत पंचमी के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में टीचर्स द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। नन्हें मुन्नों द्वारा नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया गया। आज के दिन सभी नन्हें मुन्नों ने एक साथ गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।