शिवपुर। एलबीएफ अकादमी शिवपुर की छात्राओं ने आज पुलिस को रक्षासूत्र बांधे। पुलिस ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। बच्चियों को मिले नए भाईयों ने उनसे निर्भय होकर रहने और पढ़ाई करने को कहा। थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने कहा कि बेटियां भयमुक्त होकर अपनी पढ़ाई करें, पुलिस उनकी रक्षा में हमेशा तत्पर रहेगी। इस अवसर पर कक्षा 5 से 9 तक की लड़कियों ने थाना शिवपुर में पहुंचकर थाना प्रभारी श्री वर्मा एवं स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधा। इस मौके पर स्कूल प्राचार्या नीतिका अग्रवाल,शिक्षक रूपेश यादव, शिक्षिका रश्मि यादव सहित छात्राएं जाह्नवी यादव, कृतिका यादव, भूमिका यादव, अंशिका यादव, अनुष्का यादव और अन्य छात्राएं मौजूद थीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बच्चियों ने बांधे रक्षासूत्र, पुलिस भाई बोले निर्भय रहें
For Feedback - info[@]narmadanchal.com