इटारसी। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने आज स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में शहर के लगभग सभी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी व विभिन्न संघों और मोहल्ला में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। मेहरागांव नदी के आसपास सफाई अमले ने जाकर झाडिय़ां हटायीं और सफाई की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दीक्षित, सभापति राकेश जाधव, हेल्थ आफिसर एसके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ने विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को शपथ दिलायी।
विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की है कि वे वर्ष में 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेंगे। वे न स्वयं गंदगी करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकेंगे। उनका यह कदम देश को स्वच्छता की ओर बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इस दौरान शहर के अनेक स्कूलों में हजारों बच्चों ने स्वच्छता की शपथ लेकर अपने देश को स्वच्छता की ओर ले जाने के लिए कदम बढ़ाए।