श्रीराम मंदिर की खुशी में 51 सौ दीप जलाए जाएंगे
इटारसी। बुधवार, 5 अगस्त को जब देश के प्रधानमंत्री श्रीराम जन्मभूमि (Shriram janmabhoomi) पर भव्य मंदिर के लिए भूमिपूजन कर चुके होंगे, यहां इटारसी में दीपावली मनायी जा रही होगी। श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर (Sri Dwarkadhish Bada Mandir) फल बाजार तुलसी चौक एवं श्री राम जानकी मंदिर पहली लाइन इटारसी में प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर 5 अगस्त, बुधवार को सायंकाल 7 बजे 51 सौ दीपों का दीपदान सोशल डिस्टेंस के साथ होगा।
आयोजन में सीमित संख्या में श्रद्धालु आएंगे। यह आयोजन मंदिर समिति के द्वारा किया जा रहा है। विधायक एवं मंदिर समिति अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad), मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक, सदस्य प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), जसवीर सिंह छाबड़ा (Jasbeer Singh Chhabra) की निगरानी में यह आयोजन हो रहा है। महिला श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है आटे के दीये बनाकर मंदिर में लाएं। मंदिर में आटे के दीपक बनाने का कार्य बहुत तेजी से शुरू हो गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बड़ा और छोटा मंदिर में 5 को होगी दीपावली (Diwali)

For Feedback - info[@]narmadanchal.com