इटारसी। लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय एवं एडीईओ अमिताभ जैन के निर्देशन में प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में आबकारी बल इटारसी ने इटारसी शहर के गरीबी लाइन एवं सूरज गंज क्षेत्र में गश्त के दौरान सघन सर्चिंग कार्यवाही की।
आबकारी विभाग ने सुबह 6 बजे से साढ़े तीन घंटे की कार्यवाही में चढ़ी हुई हाथ भट्टियों के साजो सामान सहित जमीन के अंदर गड़े हुए प्लास्टिक के डिब्बे एवं ड्रमों में भरा हुआ लगभग 1250 किलोग्राम महुआ लाहन, 40 लीटर कच्ची शराब एवं देसी शराब के 45 क्वार्टर जब्त किए। तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया तथा एक प्रकरण में आरोपी की तलाश जारी है। आज की कार्यवाही में आबकारी बल इटारसी द्वारा कुल 4 प्रकरण कायम किए गए। आरोपियों के नाम पूजा कुचबंदिया, गुड्डा कुचबंदिया एवं मोहन कुचबंदिया हैं। आज की कार्यवाही में जप्त सामग्री एवं मदिरा की अनुमानित कीमत 40,000 रुपए है। आज की कार्यवाही उपनिरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक केके चौरे, मदन सिंह रघुवंशी एवं नगर सैनिक रामदास यादव की टीम द्वारा की गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बड़ी मात्रा में शराब और महुआ लाहन जब्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com