इटारसी। नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ा में पुलिस ने दो किसानों के खिलाफ खेतों में नरवाई जलाने पर एफआईआर दर्ज की है। मामले में राजस्व निरीक्षक मंडल चांदौन के नरेन्द्र युवने ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।
पुलिस के अनुसार राजस्व निरीक्षक मंडल चांदौन के नरेन्द्र युवने पतिा बुद्धसिंह युवने 56 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि रोशन पिता अशोक अहिरवार, निवासी ग्राम मनकवाड़ा और शरद पिता शंभूनारायण तिवारी ने नरवाई में आग लगाकर प्रतिबंधित आदेश की अवहेलना की है।