होशंगाबाद। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने आज सिवनीमालवा के बनापुरा मे 3354.31 लाख रूपये से बनाए जाने वाले रेल्वे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया। रेल्वे ओवर ब्रिाज 24 माह में बनकर तैयार हो जाएगा, इसके बनने से प्रतिदिन 25 ग्रामो के लगभग 10 हजार व्यक्ति का आवागमन सरल व सुलभ हो जाएगा। वर्तमान में लेवल क्रासिंग दिल्ली – मुंबई रेल्वे लाईन पर स्थित होने के कारण यहां से निरंतर ट्रेनो के आवागमन से रेल्वे गेट को बार बार बंद करना होता है जिससे यातायात बाधित होता है और पूरे बनापुरा शहरी क्षैत्र में जाम की स्थिति निर्मित होती है। रेल्वे ओवर ब्रिाज का निर्माण लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग द्वारा किया जाएगा। प्रस्तावित रेल्वे ओव्हर ब्रिाज की वायाडक्ट की लंबाई 573 मीटर, सालिड रैंप की लंबाई 504 मी. सर्विस रोड की लंबाई 540 मीटर व ब्रिाज की चौडाई 12 मीटर फुटपाथ सहित रहेगी। लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा किए गए भूमिपूजन अवसर पर नरसिंहपुर-होशंगाबाद सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री सरताज सिंह भी मौजूद थे।
शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल
अल्प प्रवास पर सिवनीमालवा तहसील में आए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह बघवाडा के सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए वहां उन्होने स्कूली बच्चों को आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि जहां बच्चो में अच्छे संस्कार होंगे वहां माता पिता का भी सम्मान होता है। शिशु मंदिर बच्चो में हमेशा अच्छे संस्कार की भावना विकसित करता है। उन्होने बच्चो को मेहनत व लगन से पढने की समझाईश दी।
इस अवसर पर नरसिंहपुर-होशंगाबाद सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, सिवनीमालवा विधायक श्री सरताज सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।