इटारसी। 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस के एस-9 कोच में बम की खबर के बाद यहां सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर आरपीएफ की टीम ने डाग स्क्वायड के साथ जांच की, लेकिन खबर अफवाह निकली।
दरअसल जिसे बम बताया जा रहा था, वह किसी यात्री का कम्प्यूटर संबंधी पाट्र्स था जो भोपाल के किसी यात्री का था। यात्री भोपाल में ही उतर गया था और ट्रेन में कार्टून छूट गया था। इसे ही बम समझकर अफवाह फैल गई थी।
ऐसे हुआ खुलासा
बम की खबर अफवाह मात्र है, इसका खुलासा भोपाल से आए मैसेज से ही हुआ। दरअसल दिल्ली से इलेक्ट्रानिक सामान लेकर आ रहे भोपाल निवासी रीतेश कुमार कार्टून को ट्रेन में ही भूल गए थे। यात्रियों ने संदेह होने पर कंट्रोल को सूचना दी और वहां से सूचना पर इटारसी आरपीएफ ने जांच शुरु कर दी। इस बीच भोपाल से एक और सूचना आयी कि किसी यात्री का एक कार्टून एस-9 कोच में छूट गया है, कृपया उसे उतरवा लें। इस तरह से सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसी ने आरपीएफ ने चेन की सांस ली।