इटारसी। मालवीयगंज में हुए सुनील यादव हत्याकांड में समझौता करने का दबाव बनाने आए चार लोगों ने मृतक के परिजनों पर 19 दिसंबर को डंडे व तलवार से हमला कर दिया था। घटना में दो लोग घायल हुए थे। पुलिस ने संजय पिता ब्रजलाल बाथरी और गुड्डू पिता ब्रजलाल बाथरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तीसरे आरोपी मनीष पिता कुंदन बाथरी ने 3 जनवरी को कोर्ट में सिरेंडर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि सूरजगंज निवासी बल्ला पिता सीताचरण यादव पर 19 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे भारत माता चौराहे मालवीयगंज क्षेत्र में गुड्डू बाथरी के घर के सामने गुड्डू पिता ब्रजलाल बाथरी, संजय पिता ब्रजलाल बाथरी और मनीष पिता कुंदन बाथरी ने सुनील हत्याकांड मामले में समझौता करने का दबाव बनाया था। इनकार करने पर उन्होंने बल्ला और उसके भतीजे राजकुमार से मारपीट और तलवार से हमला किया था। मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे जबकि तीसरे ने कोर्ट में मंगलवार को आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तलवार जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनीष पर पूर्व में भी धारा 307 का एक मामला और मारपीट के मामले दर्ज हैं। तलवार मिलने के बाद पुलिस ने उस पर 25 आम्र्स एक्ट का प्रकरण भी दर्ज किया है।