इटारसी। श्री कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव (रुकमणि विवाह) एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन बसंत पंचमी के अवसर पर 29 जनवरी 2020 को किया जाएगा। इस आयोजन में सर्व ब्राह्मण समाज का योगदान रहेगा।
संगठन के अध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ भी वर-वधुओं को मिलेगा। विवाह में शामिल होने के इच्छुक वर-वधुओं को समग्र आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, वर-वधुओं के चार-चार फोटो, बैंक खाते की फोटोकापी, जन्म संबंधी प्रमाण पत्र, नगर निगम/नगर पालिका, जनपद पंचायत के प्रभावी अधिकारी का जांच प्रतिवेदन लाना आवश्यक होगा। आयोजन के अंतर्गत श्री यादव भवन सूरजगंज में 29 जनवरी को बसंत उत्सव सुबह 10 बजे मनाया जाएगा। श्री कृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन 10:15 बजे, नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं बारात आगमन सुबह 11 बजे से, युवक-युवती परिचय सम्मेलन दोपहर 12 बजे से होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बसंत पंचमी पर होगा रुकमणि विवाह महोत्सव
For Feedback - info[@]narmadanchal.com