इटारसी। सोमवार की रात को नेशनल हाईवे पर हुए एक हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, उसका उपचार नर्मदा हास्पिटल होशंगाबाद में चल रहा है। तीन में से दो युवक सौरभ और हिमांशु इंदौर में थे, जो दीवाली मनाने इटारसी आए थे। तीनों पक्के दोस्त थे।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर डायवर्सन तिराहे पर तीन दोस्त परवेज सिद्दीकी, सौरभ यादव और हिमांशु रजक एक बाइक पर सवार होकर सोमवार की रात करीब 9:35 बजे अवाम नगर तरफ जा रहे थे कि मेन रोड से अवाम नगर मोड़ पर एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों युवक बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे आ गए और बुरी तरह से जख्मी हो गए। तीनों को तत्काल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर परवेज के परिजनों ने उसे दयाल हास्पिटल ले गए जहां उपचार के दौरान रात करीब 11:15 पर उसने अंतिम सांसें ली जबकि पौने 12 बजे सौरभ को नर्मदा हास्पिटल ले जाया जा रहा था कि उसने भी दम तोड़ दिया। हिमांशु का उपचार नर्मदा हास्पिटल में चल रहा है। बताया जाता है कि परेवज की तिल्ली फटने से मौत हुई जबकि सौरभ की खोपड़ी का एक हिस्सा पलट गया था। हिमांशु को भी सिर में चोट है तथा एक पैर फ्रैक्चर बताया जाता है।