इटारसी। नेशनल हाईवे 69 स्थित बागदेव में रेलवे की पुलिया से आज एक शाम करीब 4 बजे एक ट्रक टकरा गया। घटना में ट्रक चालक मोहम्मद जाकिर, निवासी परतवाड़ा महाराष्ट्र को मामूली सी चोट आयी है।
मिली जानकारी के अनुसार परतवाड़ा से ट्रक क्रमांक एमएच 26, एडी-2303 भोपाल तरफ जा रहा था कि ट्रक अनियंत्रित होकर बागदेव की पुलिया में जा घुसा। घटना में ट्रक चालक के चेहरे, हाथ-पैर में मामूली चोट आयी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बागदेव में रेलवे की पुलिया से टकराया ट्रक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com