स्वच्छ सर्वेक्षण 2018
इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी और स्वच्छता विभाग के सभापति के नेतृत्व में स्वच्छता विभाग की टीम ने बाजार में घूमकर व्यापारियों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में अपने शहर को नंबर वन बनाने के लिए सहयोग देने का अनुरोध किया। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने व्यापारियों को बताया कि इन दिनों देश के 4 हजार से अधिक शहरों में स्वच्छता की प्रतियोगिता चल रही है, इसमें हमारा शहर इटारसी भी शामिल है। हरेक नागरिक अपना दायित्व समझकर अपने नगर को साफ रखने में सहयोग देगा तो हमारा शहर नंबर वन बन सकता है। व्यापारियों ने सफाई में सहयोग का भरोसा दिलाया।
सीएमओ श्री बुंदेला और सभापति राकेश जाधव ने व्यापारियों से कहा है कि रात को जब दुकान बंद होती है, तो अपनी दुकान का कचरा सडक़ पर न डालें। उन्होंने व्यापारियों से पूछा कि कचरा गाड़ी कब बाजार में आना चाहिए। व्यापारियों ने बताया कि रात 9 से 10 बजे के बीच दुकानें बंद होती हैं और उस दौरान कचरा निकलता है, तय हुआ कि गाड़ी रात 9:30 बजे बाजार में भेजी जाए। इस दौरान स्वच्छता अधिकारी एसके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कमलकांत बडग़ोती, रोहित नागे भी मौजूद थे।
आप जानते हैं, क्या चल रहा?
सीएमओ श्री बुंदेला ने व्यापारियों से सवाल किया कि शहर में क्या चल रहा है, क्यों नगर पालिका की टीम यह सब कर रही है। कुछ व्यापारियों ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है। ज्यादातर ने कहा कि सफाई अभियान चल रहा है। दरअसल, शहर की जनता को भी यह जानना चाहिए कि अपना शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की काम्पटीशन में शामिल है और प्रत्येक नागरिक को इसमें सहयोग करना है।
आज निवेदन, फिर कार्रवाई
आज बाजार में व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी दुकानों का कचरा बाहर सडक़ पर न फैककर, डस्टबिन रखें। व्यापारियों से भी उनके सुझाव लिए कि आखिर नगर पालिका क्या करे, कि कचरा बाजार में सडक़ पर न दिखे। कचरा वाहन आता है, रात में सफाई होती है, फिर भी बाजार में सडक़ पर कचरा आता है। व्यापारियों से निवेदन किया कि वे सहयोग करें, अन्यथा नपा को कार्रवाई करनी पड़ेगी।