बनखेड़ी।क्षेत्र में झमाझम बारिश से लोगों में खुशी की लहर आई। जहाँ पहली तेज बारिश में प्यासी नदियां में पानी देखने को मिला वही दूसरी ओर सड़कों की बदहाली देखने को मिली। नगर की दोनों मुख्य सड़कें एवं बनखेड़ी क्षेत्र की मुख्य सड़क उमरधा रोड़ जिससे बनखेड़ी क्षेत्र का आधा हिस्सा जुड़ा है ऐसी सड़को बदहाली देखने को मिली।
रेलवे लाइन के किनारे की मुख्य सड़क जो कि आज भी अधूरी है जिसमें घुटने से ऊपर पानी भरा है। इस वजह से लोग रेलवे ट्रैक के करीब से निकलने को मजबूर है।
यही हाल उमरधा रोड़ का है जो कि 3 साल में मात्र 10 किलोमीटर बन सकी जिसमें नया खेड़ा से महादेव के बीच लोगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां पुलिया के पास बुधवार को दोपहर में ट्रक पलट गया और एक साइड से ट्रैक्टर फंस गया जिससे आवागमन बाधित हुआ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बारिश : जहाँ खुशी की लहर, वहीँ समस्याएँ सामने आई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com